15 सबसे अच्छी चेहरा साफ करने वाली क्रीम | गोरे होने की बेस्ट क्रीम

लोग अच्छा दिखने के लिए क्या कुछ नहीं करते ? अच्छे कपडे पहनना, अच्छी हेयर स्टाइल रखना और अच्छे जूते पहनने के साथ साथ और कई सारे ताम झाम करते रहते है। इन सभी के बिच वो अपने चेहरे पर ध्यान देना भूल ही जाते है जो की उनकी एक सबसे बड़ी गलती होती है। अच्छा दिखने के लिए अपने चेहरे को साफ रखना बोहोत जरूरी होता है।

चेहरा साफ करने वाली क्रीम

उसके लिए सबसे अच्छी चेहरा साफ करने वाली क्रीम कौन सी है ये आपको पता होना जरूरी है। जो आपकी स्किन से जुडी समस्याओ को कम करने में आपकी मदत कर सके। आज के दौर में बोहोत सारी अलग अलग कंपनियां अपनी चेहरा साफ करने की क्रीम बना चुकी है जिनमे से कौन सी क्रीम आपके लिए सही है ये चुनना भी काफी मुश्किल काम है। इस लेक में हमने आपका काम आसान करने के लिए 15 ऐसी क्रीम के नाम बताये है जो आपके चेहरे को साफ करके आपके रंग को भी निखार सकती है। तो चलिए शुरू करते है ।

चेहरा साफ करने वाली 15 सबसे अच्छी क्रीम : Mamaearth Bye Bye Blemishes Face Cream

जैसा की आपको पता ही होगा mamaearth के सारे प्रोडक्ट्स डर्मेटोलॉजिकली प्रमाणित होते है इसलिए इस लिस्ट में हमने mamaearth की इस क्रीम को भी शामिल किया है। जो की चेहरा साफ करने वाली अच्छी क्रीम है। जिसमे विटामिस C , गुलबहार के फूलो का अर्क , नद्यपान का निचोड़ और शहतूत के अर्क को मिलाकर एक यूनिक और नेचुरल फार्मूलेशन बनाया है। जो आपकी त्वचा को मुलायम और चमकदार बनता है। साथ ही दाग धब्बो को कम करके त्वचा में निखार लाता है। इसी के साथ इस क्रीम में एंटी- बैक्टीरियल और एंटी – फंगल गुन भी मौजूद है। यह क्रीम बिना चिकनाहट के त्वचा में बोहोत जल्द सोख ली जाती है।

फायदे

  • सभी प्रकार की त्वचा के लिए लाभदायी है।
  • सूरज की किरणों से त्वचा को प्रोटेक्ट करती है।
  • यह क्रीम ब्लेमिश , काले धब्बे , उम्र के धब्बे , पिगमेंटेशन और त्वचा की इलास्टिसिटी को कम करता है।
  • विटामिन स की मौजूदगी आपकी त्वचा को टोन को बढ़ता है।
  • पूरी तरह से बायोएक्टिव है, जिसमे किसी भी घातक केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
  • सिलिकॉन और पेरेबन मुक्त है।

Biotique Bio Coconut Whitening and Brightening Cream :

अगर कोई आपसे पूछे की चेहरे के लिए सबसे बेस्ट क्रीम कौन सी है तो आप उस व्यक्ति को इस क्रीम का नाम बता सकते है। जो की पूरी तरह से नैसर्गिक सामग्रियों से बनायीं गई है। जिसे बनाने में नारियल , dandelion और manjishtha के अर्क का इस्तेमाल किया है, जो आपके दाग़ धब्बो और ब्लेमिश को कम करने में मदत करता है। यह एक आयुर्वेदिक क्रीम है जो पौधे के तनो और पत्तियों से बनाया गया है।

फायदे 

  • सभी प्रकारी की त्वचा के लिए लाभदायी है।
  • पुरुष और महिला दोनों इसका इस्तेमाल कर सकते है।
  • लगाने केबाद बिना चिकनाहट के त्वचा पर अच्छे से सोख ली जाती है।
  • अंदरूनी त्वचा को बैक्टीरिया से बचती है।
  • नैसर्गिक और आयुर्वेदिक पदार्थो इस्तेमाल करके बनाई गयी है।

Lotus Herbals Whiteglow Skin Whitening And Brightening Gel Cream

लोटस कंपनी की यह एक बेहतरीन चेहरा साफ करने वाली क्रीम है जिसमे मौजूद SPF 25 सूरज की किरणों से आपकी त्वचा को प्रोटेक्ट करता है और लम्बे समय तक त्वचा पर Tan होने से बचाती है। इसमें मौजूद फलो के अर्क आपकी त्वचा को चमकदार बनाने का काम करते है। साथ ही milk enzymes प्राकृतिक fairness agent का काम करते है जो एक स्पष्ट अंतर के साथ त्वचा की टोन को हल्का करते है।

फायदे

  • सन प्रोटेक्शन फ़ोर्स 25 की मद्त से सूरज की किरणों से आपकी त्वचा को बचाती है।
  • बोहोत ही हल्का और न चिपकने वाली बनावट के साथ आती है।
  • दाग़ धब्बो को कम करने में मदत करती है।
  • रोज़ाना इस्तेमाल से त्वचा पर नैसर्गिक निखार आता है।
  • सभी प्रकार की त्वचा के लिए लाभदायी है।

Olay Natural White Light Instant Glowing Fairness Cream

ओले नेचुरल वाइट इंस्टेंट ग्लोइंग फेयरनेस क्रीम चेहरे के लिए सबसे अच्छी क्रीम में से एक है। जो की बिना चिकनाहट वाले फॉर्मूला से बनी है जिसके पहले इस्तेमाल से आपकी त्वचा निखरने लगती है। इस क्रीम में niyacinamide , प्रो विटामिन B5 और विटामिन E जैसे मुख्य घातक मौजूद है जो त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होते है।

फायदे

  • त्वचा की टोन को हल्का करता है।
  • दाग धब्बो को कम करके त्वचा को चमकदार बनाता है।
  • सूरज की किरणों से प्रोटेक्ट करने का काम करता है।
  • त्वचा को मुलायम बनाता है।
  • पहले इस्तेमाल से ही आपकी त्वचा को निखारने का काम करती है।

Lakme Absolute Perfect Radiance Skin Brightening Day Crème (Cream)

लैक्मे कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट्स बनाने वाली एक मशहूर कंपनी है। जिसके कई सारे प्रोडक्ट्स को लोगो द्वारा बोहोत प्यार मिला है। उन्ही में से एक लैक्मे परफेक्ट रेडियन्स क्रीम हे जो की चेहरा साफ करने वाली एक बेहतरीन क्रीम है। इसमें मौजूद टाइटेनियम डाइऑक्साइड सनस्क्रीन का काम करता है। अगर आप भी एक निर्दोष और रोशन त्वचा चाहते है तो यह क्रीम बिलकुल आपके लिए ही बनी है।

फायदे

  • त्वचा को मॉइस्चराइज और पोषण करने का काम करती है।
  • सुरज की किरणों से त्वचा को बचाने का काम करती है।
  • चमकती हुई त्वचा प्रदान करता है।
  • सभी प्रकार की त्वचा के इस्तेमाल के लिए सुरक्षित है।
  • पुरुष और महिला दोनों इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते है।
  • आप इसका रोज़ाना भी इस्तेमाल कर सकते है।

VLCC Snigdha Skin Whitening Cream

इस क्रीम को बनाने में यूनिक फार्मूलेशन का इस्तेमाल किया है जो आपकी दृढ़ और कसने का काम करता है। गेहू के रोगाणु और जैतून के तेल जो की विटामिन से भरपूर होते है त्वचा को गहराई से पोषण प्रदान करके त्वचा को पुनर्जीवित करता है। मुलेठी की जड़ , शहतूत , बाग़ का अर्क और विटामिन B3 मौजूद यह फेस क्रीम त्वचा को निखारने , मुहांसो को कम करने और दाग़ धब्बो को मिटाने का काम करती है।

फायदे

  • त्वचा का रंग एकसमान करने का काम करती है।
  • डार्क स्पॉट को कम करती है।
  • शहतुन जो की एक एंटी ऑक्सीडेंट है त्वचा को पोषण देने का काम करता है।
  • सन प्रोटेक्शन फाॅर्स 25 सूरज की किरणों से त्वचा को बचाने का काम करता है।
  • सभी प्रकार की त्वचा के लिए लाभदायी है।

POND’S White Beauty Anti-Spot Fairness Day Cream

अगर आपके चेहरे पर पिम्पल के दाग़ धब्बे है और अगर आप सिर्फ 10 मिनट तक भी धुप में खड़े रहे तो धुप की वजह से आपके वो दाग़ धब्बे और भी काले होने लगेंगे। इसलिए पोंड्स इंस्टिट्यूट की ये एंटी स्पॉट फेयरनेस क्रीम उन दागो को कम करके चेहरा साफ करने वाली क्रीम के नामो में से एक है। इसमें मौजूद प्रो विटामिन B3 जो की एक लाइटनिंग एजेंट की तरह काम करता है दाग़ धब्बो को कम करके त्वचा को बाहरी निखार देने का काम करता है। साथ ही इसमें सन प्रोटेक्टिंग फाॅर्स 15 सूरज की किरणों से त्वचा को प्रोटेक्ट करता है।

फायदे

  • काले धब्बो को दूर करता है।
  • एस पी ऍफ़ 15 सूरज की किरणों से प्रोटेक्ट करने का काम करता है।
  • विटामिन बी 3 का एंटी स्पॉट फार्मूला काळा धब्बो को अंदर से कम करने का काम करता है।
  • त्वचा को चमकदार बनाता है।
  • मॉइस्चर करने का काम करता है।
  • डार्क सर्कल कम करने का काम करता है।

Himalaya Nourishing Skin Cream

कास्मेटिक प्रोडक्ट की लिस्ट में हिमालय के प्रोडक्ट्स शामिल ना हो ऐसा कभी हो ही नहीं सकता। हिमालय के फेस वॉश , क्रीम्स , moisturizers जैसे और भी कई प्रकार के प्रोडक्ट को लोगो द्वारा काफी ज्यादा प्यार मिला है। उन्ही में से एक ये क्रीम भी है। हिमालय नौरीशिंग स्किन क्रीम एक हल्की , बिना चिपचिपाहट वाली एक रोज़ाना इस्तेमाल की क्रीम है। जो आपकी त्वचा को पुरे दिन moisturize , पोषण और प्रोटेक्ट करने का काम करती है। इस क्रीम को एलोवेरा के अर्क , विंटर चेरी , इंडियन कीनो ट्री और इंडियन pennywort को मिलाकर बनाया गया है। जो आपकी त्वचा को प्रदुषण और सूक्ष्म मौसम से बचाने का काम करते है।

फायदे

  • पुरे दिन आपकी त्वचा को पोषण देने का काम करती है।
  • दिन भर आपकी त्वचा को हलकी और बिना चिपचिपाहट वाली बनायीं रखने का काम करती है।
  • सभी प्रकार की त्वचा के लिए लाभदायी है।
  • आप इसका रोज़ाना भी इस्तेमाल कर सकते है।
  • पुरुषो और महिला दोनों इसका इस्तेमाल कर सकते है।

WOW 10 in 1 Active Miracle No Parabens & Mineral Oil Day Cream

वाओ की यह 10 इन 1 एक्टिव मिरेकल डे क्रीम न केलव आपकी त्वचा को moisturize करती है बल्कि आपकी त्वचा को पोषण देकर त्वचा को चमकदार भी बनाती है। इस क्रीम को बनाने के लिए 10 विश्वासु और त्वचा के लिए फायदेमंद bioactives का इस्तेमाल किया किया है जोकि – एलोवेरा जूस, शहद, कोका एंड शिया बटर, ओलिव और कोकोनट तेल, hydrolized colligen , चकुंदर का अर्क, moraccan ऑर्गेन तेल, विटामिन B5, C और E है। जो आपकी त्वचा को पुरे दिन मुलायम , साफ और प्रवाहहीन बनाते है।

फायदे

  • बायोएक्टिव सामग्रियों से भरपूर है।
  • त्वचा को पूरी तरह से पोषण देने का काम करता है जिससे आपकी त्वचा नरम और मुलायम दिखने लगती है।
  • सूरज की किरणों से बचती है टेन होने से बचाती है।
  • रूखी त्वचा के लोगो के लिए ज्यादा लाभदायी है।
  • पुरुषो और महिलाये दोनों इसका इस्तेमाल कर सकते है।

UrbanGabru Insta Glow Fairness Cream

पुरुषो की त्वचा महिलाओ की त्वचा के मुताबिक ज्यादा सख्त होती है इसी को दयान में रखते हुए अर्बन गबरू कंपनी ने इस क्रीम को बनाया है जो की काफी हद तक त्वचा की समस्याओ से लड़ने का काम करती है। कंपनी का ऐसा मानना है की आपको कई बार धुप , प्रदुषण , कीटाणु और कई सरे खटक पदार्थो का सामना करना पद सकता है। जिससे आपकी त्वचा पूरी तरह से डैमेज हो सकती है। इसलिए इन सब से लड़ने के लिए आपकी त्वचा में पोषण होने की जरूरत है जो आपको अर्बन गबरू के इंस्टा ग्लो फेयरनेस क्रीम से मिल सकते है।

फायदे

  • इस क्रीम में स्किन व्हाइटनिंग एजेंट मौजूद हे जो आपकी त्वचा को हाइड्रेट करके गोवा बनाने का काम करते है।
  • इसमें मॉइस्चराइज़िंग एजेंट भी है जो रूखापन और जलन को कम करने का काम करते है।
  • एक्ने को कम करके चेहरे को साफ करने का काम करती है।
  • सम प्रोटेक्टिंग फाॅर्स ५० सूरज की किरणों से बचाने का काम करती है।
  • त्वचा केअतिरिक्त तेल को कम करने का काम करती है
  • सभी मौसम से अच्छे से त्वचा की सुरक्षा करने का काम करती है।

POND’S Men Daily Defence SPF 30 Face Cream

महिलाओ के मुलाबिक पुरुषो का धुप से ज्यादा ताल्लुक होता है। इसलिए उनकी त्वचा भी ज्यादा डैमेज होने के चान्सेस होते है। पोंड्स के स्किन केयर एक्सपर्ट्स ने मिलकर इस क्रीम को बनाया है जो पुरुषो की सख्त त्वचा को सूरज की घातक किरने UV-A aur UV-B से बचाने का काम करती है। साथ ही इसमें एंटी tan गुन भी मौजूद हे जो tan होने से बचाते है।

फायदे

  • सन प्रोटेक्टिंग फाॅर्स 30 से भरपूर है।
  • खास पुरुषो की सख्त त्वचा के लिए बनायीं गई है।
  • बिना चिकनाहट और बिना चिपचिपाहट वाली क्रीम है।
  • सूरज की वजह से होने वाले कालेपन को कम करने में मदत करती है।
  • सभी प्रकार की त्वचा के लिए लाभदायी है।

Garnier Men Acno Fight Pimple Clearing Whitening Day Cream

अगर आपसे कोई पूछता है पुरुषो के लिए चेहरा साफ करने वाली क्रीम कोनसी है तो आप उसे गार्नियर मेन एक्नो फाइट फेस क्रीम का नाम बता सकते हो। जो की पिम्पल की समस्या को दूर करके त्वचा को साफ करने का काम करती है। इस्तेमाल करने के पहले ही दिन से आपको इसके परिणाम दिखने लगेंगे।

फायदे

  • पिम्पल की समस्या से लड़ने का का काम करती है।
  • काले धब्बो को कम करके त्वचा को साफ करने का काम करती है।
  • ब्लैकहेड्स की समस्या को भी काफी हद तक कम करती है।
  • खाद पुरुषो के लिए डिजाइन की गई है।
  • अतिरिक्त तेल को भी कम करने का काम करती है।

USTRAA De-Tan Cream for Men

जैसा की मैने आपको पहले भी बताया है पुरुषो को अपना ज्यादातर समय घर से बाहेर निकलना पड़ता है जिसे वजह से उनकी त्वचा पर tanning होने लगती है इसीलिए इस समस्या का हल निकलने के लिए उस्तरा ने अपनी de-tan क्रीम को बनाया है। जो की tan को कम करके त्वचा के निखार को बढ़ाता है।

फायदे

  • तन को कम करने में मदत करता है।
  • त्वचा के निखार को बढ़ता है।
  • क्रीम को बनाने के लिए घातक केमिकल्स का इस्तेमाल नहीं किया है।
  • इस क्रीम में जैपनीज़ युजू का इस्तेमाल किया है जो त्वचा को दुरुस्त करके जलन और खुजली को कम करता है।
  • इसमें किसी भी विरंजन एजेंट का इस्तेमाल नहीं किया है।

NIVEA Men Crème, Dark Spot Reduction, Non Greasy Moisturizer, Cream

निविआ मेन डार्क स्पॉट रिडक्शन क्रीम खास तोर पर पुरुषो की सख्त त्वचा के लिए बनायीं गई है। जिसमे UV फ़िल्टर के साथ licorise के अर्क भी मौजूद है जो काले धब्बो को कम करने का काम बेहतरीन तरिके से निभाते है। निविआ की यह क्रीम बोहोत ही हलकी और बिना चिपचिपाहट वाली क्रीम हे जो लगाने के तुरंत बाद ही त्वचा पर सोख ली जाती है।

फायदे

  • काले धब्बो को कम करने का काम करते है।
  • क्रीम में मौजूद UV फ़िल्टर सूरज से त्वचा को बचाने का काम करते है।
  • खास तोर पर पुरुषो की त्वचा के लिए बनायीं हुई क्रीम है।
  • सभी प्रकार की त्वचा के लिए लाभदायी है।
  • बिना चिपचिपाहट वाली क्रीम ही जो त्वचा द्वारा जल्दी सोख ली जाती है।
  • साफ और हयड्रेटेड त्वचा के लिए रोज़ाना इसका इस्तेमाल करे।

The Man Company Daily Cream

दी मैन कंपनी की यह फेस क्रीम अपने नैसर्गिक सामग्रियों के साथ सुखी और जकड़ी हुई त्वचा को पोषण देने का काम करती है। shea butter जो की विटामिन E के साथ जोड़कर बनाया गया है आपकी त्वचा को गहराई में पोषण देकर त्वचा को मुलायम बनाता है। साथ ही shea butter में दाढ़ी करने के बाद होने वाली जलन को कम करने की उपचार शक्ति होती है। विटामिन E उम्र बढ़ने की संकेतो को रोकता है और सूरज से होने वाले डैमेज को भी कम करता है। चेहरा साफ करने वाली क्रीम की लिस्ट me यह भी एक बेहतरीन क्रीम है।

फायदे 

  • त्वचा को मॉइस्चराइज करने का काम करती है।
  • जरूरी पोषण देकर त्वचा को मुलायम बनाती है।
  • जिन लोगो की रूखी त्वचा ही उनके लिए ये एक बढ़िया ऑप्शन है।
  • सुस्त त्वचा को रिस्टोर करने का काम करती है।
  • सल्फर और पेरेबन मुक्त है।
  • त्वचा के लिए आवश्यक और प्राकृतिक तेलों का इस्तेमाल करके बनायी गई है।

Krish Bankhela

I am 23 years old, I have passed my master's degree and I do people, I like to join more people in my family and my grandmother, I am trying to learn new every day in Pau. And I also learn that I love to reach my knowledge to people

Post a Comment

Previous Post Next Post