आप सभी का मेरे इस पोस्ट में स्वागत है आप पथरी का इलाज यहाँ बताये गए तरीकों से आसानी से कर पाएंगे आप यहाँ पित्त की थैली की पथरी निकालने का अचूक उपाय जानकर घर बैठे यह कर सकते हैं पित्ताशय की पथरी का घरेलू इलाज करना ज्यादा कठिन नहीं है बस आपको भरोसा और सयम रखना होगा यो चलिए जानते हैं इसके बारे में बिस्तार से –
पित्त की थैली की पथरी निकालने का अचूक उपाय
चुकंदर, खीरा और गाजर का रस पित्त की थैली की पथरी निकालने का अचूक उपाय है। व पुदीना भी पित्ताशय की पथरी को निकालने में फायदेमंद साबित होता है। इसमे टेरपिन नामक एक यौगिक की भरपूर मात्रा पाया जाता है जिससे की प्रभावी रूप से पथरी को तोड़ता है और आप चाहें तो पुदीने की पत्तियों का आप चाय भी बना सकते हैं आपको इसे उबालकर पिपरमेंट टी बना सकते हैं। इसके अलावा पित्त की पथरी का उपचार आमतौर पर शल्यचिकित्सा द्वारा किया जाता है
जिसमें पित्ताशय को आपके शरीर से बाहर निकाल दिया जाता है। जिसको लेप्रोस्कोपिक या कीहोल सर्जरी के नाम से जाना जाता है जिसमें पेट में ओप्रेशन के माध्यम से पूरी प्रक्रिया की जाती है। ज्यादातर डॉक्टर पित्त की थैली की पथरी निकालने का ईलाज केवल ऑपरेशन ही बताते हैं।
पथरी का इलाज
यदि आप भी किसी भी प्रकार की पथरी से ग्रसित हैं और ऑप्रेशन नहीं करवाना चाहते हैं तो आपको यह घरेलु उपाय भी अपनाने चाहिए ताकि आसानी से यह ठीक हो जाये लेकिन सबसे पहले आपके डॉक्टर की सलाह ही सर्वोपरि होगी आपको रोजाना अपने दिनचर्या में कुछ खाद्य सामग्री को भी इस्तेमाल करना चाहिए जिसे आपके डॉक्टर भी सजेस्ट कर सकते हैं जैसे की निम्नलिखित हैं।
- किडनी की पथरी के लिए आपको नींबू पानी पीना चाहिए।
- तुलसी का रस
- सेब का सिरका
- अजवाइन का रस
- अनार का रस
- राजमा का शोरबा
- डंडेलियन की जड़ का रस
- व्हीटग्रास जूस