हमारे शरीर में प्लेटलेट्स की संख्या सही होनी चाहिए आज यहाँ हम आपको प्लेटलेट्स बढ़ाने की होम्योपैथिक दवा व प्लेटलेट्स बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा के बारे में जानकारी देंगे प्लेटलेट्स बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि की भी आती है आप चाहें तो आप प्लेटलेट्स बढ़ाने का आयुर्वेदिक उपचार भी कर सकते हैं इन सभी के बारे में आज आपको यहाँ ज्ञान मिलेगा जो आपके बहुत काम आने वाला है दरअसल प्लेटलेट्स हमारे शरीर के लिए महत्वपूर्ण है यह हमें चोट लगने पर बह रहे अनियमित खून को रोकने में सहायता करता है साथ ही प्लेटलेट्स की कमी तब होती है जब आप डेंगू के शिकार हों या फिर आप एक शराबी हों, प्लेटलेट्स की कमी टायफाईड बुखार होने में भी होती है ऐसा कहा जाता है की बकरी का दूध पिने से प्लेटलेट्स की कमी को प्रभावी ढंग से दूर किया जाता है।
प्लेटलेट्स बढ़ाने की होम्योपैथिक दवा
शरीर में प्लेटलेट्स बढ़ाने की होम्योपैथिक दवा का प्रयोग ज्यादा मात्रा में किया जाता है यह ज्यादा असरकारी होते हैं इससे रोगी को तुरंत रहत मिलती है इसमें कुछ दवाएं हम आपको बता रहे हैं जो आपको अपने डॉक्टर की सलाह से लेनी होगी जिसका गलत सेवन आपको हरगिज भी नहीं करना है। खून में प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए आप इन दवाओं का सेवन करें।
- अरुम ट्राइफिलम
- पेटेलिया 200C
- पाइरोजेनम 200C
- फेरम मेटालिकम 200C
- लाइकोपोडियम 200C
- एसिडम फॉस्फोरिकम 200C
- आर्सेनिकम एल्बम 200C
प्लेटलेट्स बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि
पतंजलि दिव्या फामेर्सी की और से प्लेटलेट्स बढ़ाने की बहुत सी फायदेमंद दवा बनाई गई है जिसमें से कुछ नाम निचे दिए गए हैं प्लेटलेट्स बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवाओं में आप इनका उपयोग प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए कर सकते हैं दरअसल एक स्वस्थ व्यक्ति के शरीर में 1.5 लाख से 4.5 लाख प्लेटलेट्स प्रति माइक्रो लीटर ब्लड में होते हैं. इनकी संख्या 1.5 लाख माइक्रो लीटर से कम हो तो तब यह लो प्लेटलेट्स में गिना जाता है।
- पतंजलि गिलोय घन वटी
- पतंजलि दिव्य गिलोय क्वाथ
- पतंजलि दिव्य डेंगुनील वटी
- पतंजलि दिव्य अश्वगंधा चूर्ण
- पतंजलि दिव्य पुनर्नवा मंडूर
- पतंजलि दिव्य गिलोय सत
2. पतंजलि दिव्य गिलोय क्वाथ : दिव्या फार्मेसी द्वारा निर्मित यह पतंजलि दिव्या गिलोय क्वाथ आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर है जो आपकी इम्युनिटी बूस्ट करता है व शरीर में प्लेटलेट्स बढ़ाने में मदद करता है.
3. पतंजलि दिव्य डेंगुनील वटी : जैसे की इसका नाम डेंगुनील है वैसे ही यह आयुर्वेदिक आती डेंगू बीमारी से लड़ने में सबसे ज्यादा प्रभावी है साथ ही यह प्लेटलेट्स बढ़ाने की सबसे अच्छी आयुर्वेदिक दवा है जो आपको तुरंत रिकवरी देता है यह चिकनगुनिया जैसी बीमारी को भी ठीक करता है।
4. पतंजलि दिव्य अश्वगंधा चूर्ण : यह दवा बहुत सी बीमारी में उपयोग किया जाता है साथ ही इससे प्लेटलेट्स बढ़ाने की सर्वोत्तम आयुर्वेदिक दवा माना गया है इसकी कीमत भी मात्र 85 रूपये है जो समय के साथ बढ़ या घाट सकती है। इसका सेवन आपको सुबह श्याम पानी में या दूध में मिलकर पीना चाहिए।
5. पतंजलि दिव्य पुनर्नवा मंडूर : यह दवा भी प्लेटलेट्स बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा है जो आपके शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ने के साथ साथ आपको तन्दुरुति और चेहरे पर निखार भी देता है।
6. पतंजलि दिव्य गिलोय सत : दिव्या फार्मेसी द्वारा निर्मित यह गिलोय सत भी प्लेटलेट्स बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा है जिसका आप घर पर इस्तेमाल कर सकते हैं यह आपको मार्किट में मात्र 35 रूपये की कीमत में मिल जायेगा आप इसे ऑनलाइन आर्डर भी कर सकते हैं।