बिल गेट्स ने पांच ऐसी बातें बताई है जो हर ग्रेजुएशन करने वाले व्यक्ति या प्रेशर को पता होनी चाहिए
उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि काश यह बातें मुझे मेरे 21 की उम्र में पता होती जानिए क्या है
करियर का डिसीजन परमानेंट नहीं होता यह बदल सकता है
नई चीजों को सीखने मैं आपकी रूचि होनी चाहिए इससे डरे नहीं
दूसरों की मदद करें
Networking से आपको फायदा होगा इसलिए नेटवर्क बनाते रहे
जीवन में काम से बढ़कर कुछ है जरूरत पड़ने पर खुद को ब्रेक दें
बिल गेट्स ने पौल एलेन के साथ मिलकर माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन की शुरुआत की थी
उन्होंने अपने शुरुआती दिनों में जीत और काम किया और ब्रेक या छुट्टी नहीं ली
इस बात का आज उन्हें अफसोस है
बिल गेट्स का कहना है कि काम के अलावा परिवार को ब्रेक लेना भी जरूरी है
Bill gates ने कहा काश यह पांच बातें मुझे 21 की उम्र में पता होती