आज आपको हम हींग से पीरियड कैसे लाये और अजवाइन से पीरियड कैसे लाये जाते जाते हैं
मासिक धर्म में कुछ समस्याओं का होना आम बात होती है। कभी कभी आपको मासिक धर्म में
अधिक दर्द रहता है
ऐसे में आपको हींग का उपयोग करना है हींग से पीरियड कैसे लाये यह सभी लोगों का सवाल भी रहता है।
हींग से पीरियड कैसे लाये इसका उत्तर आपको पूरा बताया जायेगा।
हींग आपके शरीर के गरमी देता है। हींग महिलाओं के प्रोजेस्टेरोन हार्मोन की मात्रा एवं प्रजनन अंगों के कार्य में मदद करता है.
हींग को पानी से भरे ग्लास में मिलाकर नियमित आधार पर उपभोग करें।
हींग का सेवन आपको गर्म पानी में करना है
थोड़ा सा हींग खाने पर आपको तुरंत ही नार्मल पीरियडस आने सुरु हो जायेंगे।
पीरियड्स समय पर आपकी डेट के रूप से होते हैं. ऐसा करने के लिए आप कच्ची हल्दी का सेवन करें.
1 ग्लास गर्म पानी में या तो दूध में एक चम्मच हल्दी पाउडर घोलकर 10 दिन पहले से ही इसको पीते रहें।
पीरियड के दौरान पीठ और पेट के निचले हिस्से के दर्द से छुटकारा पाने के लिए हींग एक बेहतरीन उपाय है. यह ब्लड थिनर के रूप में काम करता है