Gajendra rana Garhwali singer :- उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध कलाकार है।

Gajendra Rana Gadwali Singer

उत्तराखण्ड कलाकारों भूमि रही है देव भूमि उत्तराखण्ड की धरती ने एक से बढ़कर एक कलाकारों को जन्म दिया है  उनमे से एक नाम Gajendra Rana जी का है उनकी गायकी अतुलनीय है, जवां दिलों की धड़कन Gajendra Rana जी उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध कलाकार है। Gajendra Rana जी की हर एल्बम का इन्तेजार सभी को बेसबरी से रहताहै।

Gajendra rana जी का जन्म तिथि क्या है।

शुक्रवार 8 जुलाई 1988 को Gajendra rana जी का जन्म दिल्ली मैं हुआ था। Gajendra Rana पांच भाई बहनों मैं से सबसे छोटे हैं  Gajendra Rana जी का मूल स्थान उत्तराखण्ड के टिहरी गढ़वाल मैं नागणी गांव में पड़ता है। Gajendra Rana जी ने होनी प्रारम्भिक शिक्षा पांचवीं कक्षा गांव के स्कूल से ही उत्तीर्ण किया। लेकिन कुछ समय पश्च्यात वह दिल्ली चले गए, उनके पिता दिल्ली में डालमिया नामक कंपनी में काम करते थे, उनके साथ वही रहने लगे, दिल्ली से ही इन्होंने हाई स्कूल तथा इंटर तक की पढ़ाई पूरी की।  और वर्तमान इनका हाल निवास देहरादून मैं है।

Gajendra Rana जी ने गायन की सुरुवात सन 1998 से शुरू किया, Gajendra  Rana जी ने अपनी पहली एल्बम “मेरो गांव कू बाटू ” उसके बाद उन्होंने दो एल्बम” तेरी द्वी आंखों मा ” और  “याद तेरा गों की ” में अपनी आवाज दिया जो काफी हिट रहा और उत्तराखण्ड की गढ़वाली जनता को काफी पसंद आया। Gajendra Rana जी का जीवन बेहद संघर्षील रहा जिसके चलते काफी परेशानिया देखनी पड़ी, उनको अपने भविष्य के बारे मैं चिन्ता थी, बाद इन्होंने जितने भी एल्बम निकाली सभी लगभग सुपरहिट रही।

  • लीला घस्यारी 
  • बबली तेरु मोबाईल 
  • गबरू दीदा
  •  पुष्पा छोरी
  •  राणी गोरख्याणी
  •  बांध भानुमति
  •  फुर्की बांध
  •  छकना बांध
  •  छोरी 420

और उनकी ऐल्बम्स आने वाली है जिसका दर्शकों को बेसबरी से इंतज़ार है। 

Krishna Kumar journalist

कृष्णा कुमार, एक पत्रकार के रूप में, आप अपनी गहरी दृष्टि और सटीक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। आपने अपने करियर में अनेक सामाजिक, राजनीतिक, और आर्थिक मुद्दों पर महत्वपूर्ण लेखन और रिपोर्टिंग की है, जिसमें निष्पक्षता और संवेदनशीलता प्रमुखता से नजर आती है। पत्रकारिता के सिद्धांतों का पालन करते हुए, आप समाज को जागरूक करने और सटीक जानकारी पहुँचाने में योगदान दे रहे हैं, जिससे आपके पाठक घटनाओं की व्यापक समझ विकसित कर पाते हैं।

Previous Post Next Post