Pannu Gusain Gadwali Actor :- उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध अभिनेता है।

Pannu Gusain Gadwali Actor

Pannu Gusain Gadwali Actor
: Pannu Gusain (पन्नू गुसाईं) उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध कलाकार, Actor & Singer हैं इन्होने बहुत सारी फिल्मों मैं अभिनय किया है। पन्नू गुसाईं जी का जन्म 5 October, 1983 मैं हुआ था जैसा की उन्होंने अपनी फेसबुक प्रोफाइल से बताया है।

पन्नू गुसाई जी पहले दिल्ली मैं पान, बीड़ी, और उत्तराखण्डी C.D कैसेट्स बेचा करते थे।  उनकी पारिवारिक स्थिति ठीक ठाक थी परन्तु कुछ  अज्ञात कारणों की वजह से यह सब करना पड़ा।  कुछ समय पश्च्यात पन्नू गुसाईं जी की मुलाकात मुकेश कठेत जी से हुई जो एक लोकप्रिय गायक भी रहे है। उसके बाद पन्नू गुसाईं जी के कदम गढ़वाली फिल्म जगत की ओर बढ़ते चले गए जिसमे उन्होंने कई गीतमालाओं मैं अपना अभिनय दिया जिनकी जानकारी ये है –

Pannu Gusain Gadwali Actor

  • बाखरू लिगे बाघ (Manisha Bhandari, 2021)
  • Budari (Pooja Kala, 2021)
  • पधानो की नौनी (Shalini Sundriyal, 2021)
  • मैं ठेठ पहाड़ी छू  (Taniya Arya, 2020)
  • पतली कमर  (Bhawana Bhakuni, 2020)
  • हे सुषमा  (Aanya Bisht Rana, 2018)
  • मलिका मैडम  (Chandni Bhoj, 2015)
  • ये फूल माला  (Kanta Prasaad, 2015)
  • द्वी द्वी जननी (Richa Parchha, 2013)

आदि मैं अपना अभिनय किया जो उत्तराखण्ड मैं बहुत फेमस हुई और लोगों द्वारा बहुत प्यार मिला।  पन्नू गुसाईं जी अभी भी अभिनय गायकी करते हैं उनकी अगली वीडियो भी आपके सामने जल्द पहुंचने वाली है।

आप पन्नू गुसाईं जी को फ़ॉलो कर सकते हैं फेसबुक इन्सटाग्राम लिंक निचे है।

  • Facbook ID :- pannu.gusain.33
  • Instagram ID :- Pannugusain007
Krishna Kumar journalist

कृष्णा कुमार, एक पत्रकार के रूप में, आप अपनी गहरी दृष्टि और सटीक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। आपने अपने करियर में अनेक सामाजिक, राजनीतिक, और आर्थिक मुद्दों पर महत्वपूर्ण लेखन और रिपोर्टिंग की है, जिसमें निष्पक्षता और संवेदनशीलता प्रमुखता से नजर आती है। पत्रकारिता के सिद्धांतों का पालन करते हुए, आप समाज को जागरूक करने और सटीक जानकारी पहुँचाने में योगदान दे रहे हैं, जिससे आपके पाठक घटनाओं की व्यापक समझ विकसित कर पाते हैं।

Previous Post Next Post