खैनी खाने के नुकसान |
आपको अगर खैनी की आदत है तो आपको खैनी खाने के नुकसान और खैनी खाने के हानिकारक दुष्प्रभाव को भली भांति समझना चाहिए खैनी खाने के नुकसान जानकर पत्ता लगेगा आप कितने गहरे पानी मैं हैं।
जानकारी के आपको बता दूँ खैनी यानी तम्बाकू लगभग 65 प्रकार का होता है जिसे व्यावसायिक तौर पर उगाया जाता है उत्तरी भारत मैं तम्बाकू निकोटिना रास्टिका किस्म का होता है।
WHO के अनुसार खैनी खाने के नुकसान का आंकड़ा ऊपर है जिसमें लगभग 53% लोग सालाना मृत्यु को प्राप्त हो जाते हैं जिसका आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।
भारत मैं हर एक दूसरा व्यक्ति तम्बाकू, धूम्रपान, शराब आदि प्रकार के नशों से ग्रषित है ग्लोबल एडल्ट टोबैको सर्वे ऑफ इंडिया के अनुसार, धूम्रपान और धूम्रमुक्त उपयोगकर्ताओं की संख्या 42 करोड़ 3 लाख हैं।
भारत में लगभग 35% के आसपास वयस्क (47.9 % पुरुष और 20.3% महिलाएं) किसी न किसी रूप में तंबाकू का सेवन करते हैं। भारत में 21% धूम्रमुक्त तंबाकू का उपयोग सबसे अधिक प्रचलित है।
खैनी खाने के नुकसान
खैनी खाने के नुकसान मानव सरीर के हर हिस्से को प्रभावित करते हैं जिसमें मुख्य प्रकार से खैनी खाने के नुकसान इस प्रकार के हैं।
- फेफड़ों के कैंसर का मुख्य कारण तंबाकू को ही माना जाता है।
- इरेक्टाइल डिस्फंक्शन
- लिवर कैंसर
- मुंह का कैंसर
- डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है
- हृदय रोग
- कोलन कैंसर
- ब्रेस्ट कैंसर