पाताल भुबनेश्वर गुफा जो उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ में गंगोलीहाट नगर मैं पड़ता है पाताल भुबनेश्वर गुफा बहुत प्रसिद्ध है लोगों का मानना है की पाताल भुबनेश्वर गुफा में जाने से चार धाम का पुण्य मिलता है। पाताल भुबनेश्वर गुफा मैं ऐसा जाता है की कोटि-कोटि देवी-देवता पाताल भुबनेश्वर गुफा में भगवान शिव के दर्शन करने आते हैं। यह गुफा लोगों के लिए आज भी रहस्यमयी बना हुआ है कहते हैं की यहाँ शिव लिंग से पत्ता चलता है की दुनिया ख़त्म होने का संकेत मिलता है।
इस गुफा मैं आज भी देवी-देवता घंटी बजाकर महादेव की आराधना करते हैं यह गुफा उत्तराखण्ड की प्राकृतिक दारोहर है पाताल भुबनेश्वर गुफा उत्तराखंड कि एक रहस्यमयी गुफा है।
पाताल भुबनेश्वर गुफा
पाताल भुबनेश्वर गुफा उत्तराखण्ड में पिथौरागढ़ जिले मैं मौजूद है यह गुफा गंगोली हाट से लगभग 14 किलोमीटर दूर है पाताल भुबनेश्वर गुफा 160 वर्ग मीटर मैं फैला हुआ यह लगभग 10 फिट गहरा है। पाताल भुवनेश्वर गुफा की राजा ऋतू राज ने किया था राजा ऋतू राज सूर्य वंश के राजा थे जब त्रेता युग था तब वह अयोध्या मैं शासन करते थे।
इनका वर्णन स्कंध पुराण मैं भी मिलता है की स्वयं महादेव पाताल भुवनेश्वर गुफा मैं बिराजमान होते हैं और सभी देवी देवता इनकी आराधना करने यहाँ पहुंचते है और आराधना करते हैं। यहाँ पर एक तांबे की शिवलिंग बिराजमान है इसका स्थापना कलयुग मैं जगत गुरु शंकराचार्य ने 822 ई० मैं किया था जो आज भी मौजूद है।
पाताल भुवनेश्वर गुफा मैं एक और शिवलिंग है जिसका आकर बढ़ता रहता है इस शिवलिंग की ऊंचाई वर्तमान मैं लगभग 1.50 फ़ीट है और यह माना जाता है की जब यह शिवलिंग गुफा की छत को छू लेगा फिर दुनिया खत्म हो जाएगी। पाताल भुवनेश्वर गुफा मैं एक हवन कुंड भी मौजूद है इस कुंड मैं जनमेजय ने नाग यज्ञ किया था जिसके चलते सारे सारे सांप यहाँ जलकर राख हो गए थे।
उत्तराखंड की प्रमुख गुफाएं
- भरत गुफा – गिरसा
- मुचकुन्द गुफा यह बद्रीनाथ मैं है
- मातंग गुफा यह मालती (उत्तरकाशी ) मैं है
- ब्रह्म गुफा यह केदारनाथ मैं है
- भीम गुफा यह केदारनाथ मैं है
- गणेश गुफा यह बद्रीनाथ मैं है
- गरुड़ गुफा यह बद्रीनाथ मैं है
- स्कन्द गुफा यह बद्रीनाथ मैं है
- व्यास गुफा यह बद्रीनाथ मैं है
- श्रंगी गुफा यह उत्तरकाशी मैं है
- हनुमान गुफा यह गिरसा मैं है
- गोरखनाथ गुफा यह श्रीनगर मैं है
- शंकर गुफा यह देवप्रयाग मैं है
- राम गुफा यह बद्रीनाथ मैं है
- वशिष्ठ गुफा यह टिहरी गढ़वाल मैं है
- स्वधम गुफा यह गंगोलीहाट (पिथोरागढ़) मैं है
- लाखामंडल गुफा यह देहरादून मैं है
- त्रियम्बक गुफा यह द्वाराहाट (अल्मोड़ा) मैं है
- सुमेरु गुफा यह गंगोलीहाट (पिथोरागढ़) मैं है
- गुच्चूपानी यह देहरादून मैं है
- कोटेश्वर गुफा यह रुद्रप्रयाग मैं है