पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में धामी का राज तिलक और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण

पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में धामी का राज तिलक और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह में कई राज्यों के सीएम मौजूद हैं

शपथग्रहण कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउंड मैं मोदी के मंच पर आते ही समर्थन में जमकर नारेबाजी सुरु हो चुकी है यहाँ सपथ ग्रहण कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुंचे हैं संत.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार दोपहर ढाई बजे उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ आठ विधायकों ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली।

पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार दोपहर ढाई बजे उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ आठ विधायकों ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली।

इस दौरान प्रेमचंद अग्रवाल ने संस्कृत में शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह देहरादून के परेड मैदान में आयोजित किया गया। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,

गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, योगी आदित्यनाथ सहित कई केंद्रीय नेता शामिल रहे।

मुख्यमंत्री के साथ शपथ लेने वाले मंत्रियों के नाम

  1. सतपाल महाराज
  2. प्रेमचंद अग्रवाल
  3. गणेश जोशी
  4. धन सिंह रावत
  5. सुबोध उनियाल
  6. रेखा आर्य
  7. चंदन रामदास
  8. सौरभ बहुगुणा

गौरतलब है कि पुष्‍कर सिंह धामी के नेतृत्‍व में भाजपा को चुनावों में प्रचंड बहुमत मिला। हालांकि धामी खुद खटीमा सीट से चुनाव हार गए।

इसके बावजूद पार्टी आलाकमान ने उन पर ही विश्वास जताया। पांचवीं विधानसभा के लिए हुए चुनावों में भाजपा को 70 सीटों में से 47 सीटें मिलीं।

वहीं, कांग्रेस को 19 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा, जबकि बसपा को दो सीट मिलीं और दो सीट पर निर्दलीय प्रत्‍याशी विजयी रहे।

Share social media

मेरे सभी पाठकों को मेरा प्यार भरा नमस्कार, में काफी वर्षों से पत्रकारिता में कार्य कर रहा हूं और मैंने अपनी पढ़ाई भी मास्टर जर्नलिश्म से पुरी किया है। मुझे लिखना और नए तथ्यों को खोज करना पसन्द है। मुझे नई जानकारी के लिए न्यूज पेपर की अवश्यकता नहीं पड़ती में खुद इनफॉर्मेशन हासिल करने में रुचि रखता हूं। साथ ही वेबसाईट बनाना, seo, जैसी स्किल में महारथ हासिल है।

error: Content is protected !!