सिलाई सीखने का आसान तरीका जान लीजिये, आप भी कर सकते हैं घर में यह काम

सिलाई सीखने का आसान तरीका : आज आपके हम सिलाई सीखने का आसान तरीका लेकर आये हैं आप यहाँ बताये गए आसान तरीके से सिलाई सीख सकते हैं आपको सिलाई सीखने के लिए कुछ सामग्री की जरुरत पड़ेगी जिसको आपको एक बार इकठ्ठा कर लेना है तो चलिए जानते हैं सिलाई सीखने का आसान तरीका क्या है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सिलाई सीखने का आसान तरीका

आपको सबसे पहले एक सिलाई मशीन और कुछ अलग अलग प्रकार के बारीक मशीन वाले धागे लाने हैं। और फिर आपको यूट्यूब पर कोई एक बढ़िया सा सिलाई कोर्स को सर्च करना है वहां देख कर फिर आपको घर में भी प्रेक्टिस करना है, ऐसा लगातार करते रहें सुरु में आपको बहुत दिक्कत होगी लेकिन करते रहेंगे तो आप जरूर एक्सपर्ट बन जायेंगे। 

सिलाई सीखने के लिए अन्य तरीका 

आपके लिए सबसे अच्छा यही रहेगा की आप किसी सिलाई सेण्टर को ज्वाइन कर लें वहां आपको लेडिस सिलाई और जेंट्स सिलाई का पूरा कोर्स मिलेगा वहां पर आप सुरुवाती तरीके से 3 महीने या 6 महीने का कोर्स भी कर सकते है। ऐसा आप आसान तरीके से कर सकते हैं , आप अपने वजट के हिसाब से इसे सेलेक्ट कर सकते हैं। आपको अपनी स्किल को बढ़ाने के लिए सबसे बेहतर प्लेटफार्म मिल सकता है साथ ही साथ आप यूट्यूब की सहायता भी ले सकते है जो की फ्री मैं उपलब्ध है। 

सिलाई सीखने के बाद आप बनोगे एक बिजनेस पर्सन 

अगर आप एक बार यह सिलाई सीखने का काम पूरा कर लेंगे तो आप दूसरों को भी ट्रेनिंग दे सकते हैं ख़ास तौर से यह काम लड़कियों के लिए बेस्ट है इसे गरीब से लेकर आमिर तक हर ब्यक्ति आसानी से कर सकते हैं आप बिलकुल आसान तरीकों से यह कार्य कर लेंगे आपको अगर कोई दिक्कत हो रही है तो आप हमें ईमेल भी कर सकते है आपके पूछे गए सवालों का हम जवाब देंगे आपको कॉन्टेक्ट फॉर्म को भर कर हम तक अपना सवाल पहुंचा सकते हैं।

Share social media

मेरे सभी पाठकों को मेरा प्यार भरा नमस्कार, में काफी वर्षों से पत्रकारिता में कार्य कर रहा हूं और मैंने अपनी पढ़ाई भी मास्टर जर्नलिश्म से पुरी किया है। मुझे लिखना और नए तथ्यों को खोज करना पसन्द है। मुझे नई जानकारी के लिए न्यूज पेपर की अवश्यकता नहीं पड़ती में खुद इनफॉर्मेशन हासिल करने में रुचि रखता हूं। साथ ही वेबसाईट बनाना, seo, जैसी स्किल में महारथ हासिल है।

error: Content is protected !!