मेंढक , सूअर , गिलहरी व घर में गौरैया का आना शुभ या अशुभ जानिए ख़ास बातें

यादि आपको मेंढक , सूअर , गिलहरी व घर में गौरैया का आना शुभ या अशुभ है नहीं पता आपको बता दें कि आपने अकसर घरों में तरह तरह के पक्षियों को आते हुए देखा है उनमें से एक गौरैया भी है इतना ही नहीं घर में मेंढक , सूअर का आना व गिलहरी का आना भी शुभ या अशुभ संकेत देता है। जिसके बारे में हम आज चर्चा करने वाले हैं। यादि आप भी इन सभी चीजों में रूचि रखते हैं तो आपके लिए आज का आर्टिकल महत्वपूर्ण होने वाला है।

घर में गौरैया का आना शुभ या अशुभ

घर में गौरैया का आना शुभ या अशुभ

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आपको गौरैया ज्यादा देखने को मिलेगी हालांकि अब गौरैया लुप्त होने की कगार पर है पहले के मुताबिक को गौरैया अब कम नजर आती है। ऐसा माना जाता है घर में अगर गौरैया आ जाए तो बहुत ही शुभ संकेत होता है इससे घर में मधुरता आती है और खुशहाली फैली रहती है। गौरैया को हिंदू देवी देवताओं के रूप में भी जोड़ा गया है जिस की कुछ दंत कथाएं लोक प्रचलित हैं इतना ही नहीं उत्तराखंड राज्य में गौरैया को महत्वपूर्ण स्थान दिया जाता है। अधिकतर यह देखा गया है कि गौरैया जड़ी- बूटी वाले पौधों के आसपास ज्यादा मंडराती है तथा घरों में सुगंधित पौधों के ऊपर ज्यादा आकर्षित होती है। उत्तराखंड में इसे घुंडूडी के नाम से भी जाना जाता है। इसके अलावा अन्य भी जीव जंतु है जिसके आने से आपको कुछ शुभ या अशुभ संकेत हो सकते हैं जिसका विवरण हम नीचे दे रहे हैं।

घर में मेंढक का आना शुभ या अशुभ

बरसात के दिनों में आपको मेंढक कुछ ज्यादा ही देखने को मिल जाएंगे ऐसे में अगर कोई मेहनत आपके घर में घुस गया है या फिर आपके दरवाजे पर खड़ा है कि यह आपके लिए एक शुभ संकेत हो सकता है घर में मेंढक का आना बहुत ही शुभ माना जाता है यह कहा जाता है कि यदि अगर मेंढक दरवाजे पर है तो आपके परिवार में सभी स्वस्थ और निरोग रहेंगे आपको बड़ी से बड़ी बीमारियों से निजात जल्दी मिलेगी इतना ही नहीं अगर यह मेंढक आपके घर के अंदर घुस आया है तो घर में खुशहाली और सुख समृद्धि बनी रहेगी।

अक्सर लोग घर में घुसे मेंढक को देखकर या तो डर जाते हैं या फिर उसे बाहर भागने लग जाते हैं खासतौर से बच्चे इसे बहुत ही ज्यादा डर जाते हैं ऐसे में आपको मेंढक को उठाकर किसी सुरक्षित स्थान पर रखना चाहिए। आमतौर पर लोगों का मानना है कि अगर यदि सूखे जैसी समस्या उत्पन्न हो तो एक मेंढक जोड़े की शादी करवा देनी चाहिए जिससे की बारिश होने लगती है यह बात लोग कथाओं पर आधारित है।

घर में सूअर का आना शुभ या अशुभ

अक्सर चर्चित बातों पर यह भी कहा जाता है कि घर में सूअर का आना शुभ माना जाए या अशुभ लेकिन आपको बता दे घर में सूअर का आना सामान्य सी बात है यदि आप सूअर को सपने में आते हुए देखे तो यह आपके लिए लाभदायक साबित हो सकता है। शास्त्रों के अनुसार यह इस बात का संकेत है कि आने वाले समय में आपका स्वास्थ्य बेहद ही अच्छा होने वाला है और आप निरोग रहने वाले हैं जो भी आपकी बीमारियां हैं वह जल्द ठीक हो जाएगी सपने में सूअर आना और वह भी घर में सूअर आना इस बात का संकेत देता है।

घर में गिलहरी का आना शुभ या अशुभ

आपने देखा होगा कि गिलहरी एक नटखट जीव है जो आपको देखने में बड़ा ही रोमांचक लगता है और इसकी अदाएं भी बहुत ही खूबसूरत होती है। ऐसे में यदि आपके घर में गिलहरी आ जाए तो यह आपके लिए एक शुभ संकेत हो सकता है ऐसा कहा जाता है कि यदि आपके घर में गिलहरी आ जाए तो यह धन आगमन का संकेत होता है गिलहरी को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है। आपको भी अगर अपने घर में गिलहरी आते हुए नजर आए या फिर आपके घर में गिलहरी आ जाए तो आपको खुश होना चाहिए आप किसी भी प्रकार से गिलहरी को चोट ना पहुंचाएं ना ही उसे भयभीत हो यह बेहद ही नटखट पुरानी है आप इससे प्यार करें हालांकि जो प्रकृति प्रेमी है जो जीव जंतुओं से प्यार करता है वह इसका बखूबी ध्यान रखते हैं और खाना भी खिलाते हैं।

आपने आए दिन देखा होगा गिलहरी कभी पेड़ों पर चढ़ जाती है तो कभी आपके पास से बड़ी तेजी से गुजर जाती है यह एक बेहद रोमांचक पर होता है आपको खुश होना चाहिए नहीं कि किस से डरना चाहिए।

Krish Bankhela

I am 23 years old, I have passed my master's degree and I do people, I like to join more people in my family and my grandmother, I am trying to learn new every day in Pau. And I also learn that I love to reach my knowledge to people

Previous Post Next Post