मूंग दाल की कचोरी बनाने की विधि को 2 मिनट में पढ़ें

मूंग दाल की कचोरी बनाने की विधि : आपके लिए मूंग दाल की कचोरी बनाने की विधि के बारे में बताने वाले हैं जिसको आप आसानी से घर पर बना सकते हो कचोरी बनाने के लिए आपको कुछ सामग्री चाहिए होगी जो आप पहले इक्कठा करके रख लें।

मूंग दाल की कचोरी बनाने की विधि

कचौड़ी बनाने की सामग्री

  • बाहरी भाग के लिए
  • 2 कप मैदा
  • 5 बड़े चम्मच तेल या घी
  • ¼ छोटा चम्मच सोडा बाई कार्ब
  • स्वादानुसार नमक
  • कचौड़ी तलने के लिए तेल
  • भरावन के लिए
  • ½ कप धुली मूंग की दाल
  • 2 चुटकी हींग
  • 1-2 हरी मिर्च
  • ½ इंच का टुकड़ा अदरक
  • 2 बड़े चम्मच तेल या घी
  • 1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
  • आधा छोटा चम्मच भुने जीरे का पाउडर
  • 1 /2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • ½ छोटा चम्मच मोटी सौंफ दरदरी कुटी हुई
  • 1 छोटा चम्मच आमचूर पाउडर
  • ½ चम्मच चीनी

सुखी कचौरी बनाने की विधि

  1. दाल को धोकर 2-3 घंटे के लिए भिगो के रख दे. भीगने के बाद पानी फेक दे
  2. और दाल को अदरक और हरी मिर्च के साथ मिक्सी में डाल के दरदरा पीस ले.
  3. एक कढाई में तेल डाल के गरम करे दाल पिसी हुई दाल डाल दे.
  4. हींग, नमक और सारे मसाले डाल के अच्छे से मिला दे.
  5. और धीमी आंच पर दाल के सूखने तक भुने, भूनने के बाद दाल के दाने दाने अलग हो जाने चाहिए.
  6. करीब 15-20 मिनट लगते है. गैस से उतार के ठंडा होने दे.
  7. मैदे को छान के किसी बड़े बर्तन में निकाल ले. उसमे सोडा और नमक मिला दे.
  8. फिर तेल डाल के हाथ से अच्छे से मसल मसल के मिला ले. पानी डाल के सख्त आटा गूँथ ले.
  9. फिर हलके गीले कपडे से से ढक के 30 घंटे के लिए रख दे.
  10. आटे के बराबर 15-16 भाग करले. भरावन के भी उतने ही भाग करके रख ले.
  11. अब एक आटे की लोई ले और उसे हाथो से फैला के करीब तीन इंच व्यास का गोला बना ले
  12. बीच से मोटा और किनारे से पतला रखे. और बीच में एक भाग दाल भर के चारो तरफ से उठा के बंद करदे
  13. और हाथ से दबा दबा के 2 ½इंच व्यास की कचौड़ी बना ले.
  14. इसी तरह से सारी कचौड़ी बना के रख ले.
  15. कढाई में तेल डाल के गरम करे, 3-4 कचौड़ी डाल के धीमी आंच पर सुनहरा होने तक अलट पलट के तल ले.
  16. इसी तरह से सारी कचौड़ी तल के रख ले.
  17. गरम गरम कचौड़ी इमली की चटनी, या सूखे आलू के साथ खाए और खिलाये.
Krish Bankhela

I am 23 years old, I have passed my master's degree and I do people, I like to join more people in my family and my grandmother, I am trying to learn new every day in Pau. And I also learn that I love to reach my knowledge to people

Previous Post Next Post