Monalisa : Monalisa Bhosle Interview 08 & The Diary of Manipur Movie

Monalisa Bhosle Interview
Monalisa Bhosle Interview

Monalisa Bhosle Interview 
: कुम्भ की मोनालिसा रातों रात वायरल हो गई, और अब बदल दी तकदीर , अब लाखों करोड़ों में हो रही है बात , कर रही हैं विशेष प्रोजेक्ट पर काम और प्रेक्टिस , आज हम आपको Monalisa Bhosle Interview और उनके बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं. आखिर क्यों अब लोग हाथ धोकर पीछे पद गए मोनालिसा ( monalisa ) के। तो चलिए जानते हैं इनका असली नाम मोनालिसा भोसले है। पिता का नाम विजय सिंह भोसले है। इसकी दो बहने 2 भाई हैं जिनका नाम विद्या भोसले और इशिका व जय भोसले है। 

इतालवी चित्रकार लियोनार्दो दा विंची

एक मोनालिसा वह थी जिसे इतालवी चित्रकार लियोनार्दो दा विंची ने मोना लिसा नामक यह तस्वीर 1503 से 1514 के बीच बनाई थी। और अब भारतीय मोनालिसा है जो लोगों के दिलों में राज कर रही हैं. मोनालिसा भोंसले का जन्म बुधवार 21 जनवरी 2009 को मध्य प्रदेश के महेश्वर के एक हिंदू परिवार में हुआ था और वह अभी 16 वर्ष की हो चुकी है मोनालिसा का जन्म एक बहुत ही साधारण एवं गरीब परिवार में हुआ है इनका काम माला बेचने का है। जहाँ भी मेला लगता हिअ वहां ये माला बेचने चले जाते हैं। परिवार की गरीबी के कारण 12 वर्ष की उम्र में ही पढाई छोड़ दिया था। और माला का ब्यापार शुरू किया। 

Monalisa कुम्भ मेले में माला बेचने आयी

जब monalisa कुम्भ मेले में माला बेचने आयी तो , यूटूबर और मीडिया ने मोनालिसा की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा किया। जिसके बाद मोनालिसा सुर्खियां बटोरती चली गई। लोग कुम्भ मेला नहाने के साथ साथ मोनालिसा की एक झलक पाने के लिए दीवाने मस्ताने हुए। बड़े बड़े धुरंधरों के परपोसल monalisa को आने लगे। कुछ समय का चकचोँद मोनालिसा को अच्छा लगा। एक समय बाद मोनालिसा इन सब से परेशान हो गई और वापिस अपने गांव जाना पड़ा। जिसके बाद जिंदगी का नया मोड़ शुरू हो गया. उस समय भी महाकुंभ में आकर्षण का केंद्र बनी मोनालिसा भोंसले सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रही थी। तब मोनालिसा को ब्रांड एंबेसडर बनने के ऑफर आने लगे। बड़ा सा बड़ा ब्रैंड मोनालिसा को हायर करना चाहता है। 

इसी बीच अब मोनालिसा का ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। मोनालिसा इतनी खुश हैं कि उनके पैर जमीन पर नहीं हैं. और अभिनेता सलमान खान उनके पसंदीदा अभिनेता हैं। वह धार्मिक महिला है और हिंदू धर्म में गहरी आस्था रखती है।

अब फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने जब मोनालिसा के माता को मनाया और बताया की आपको इतना पैसा मिलेगा जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। तब मोनालिसा को फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' के लिए साइन किया गया है। महेश्वर में फिल्म साइन करने वाली मोनालिसा मेन लीड में आर्मी मैन की बेटी का रोल अदा करेंगी। मूवी में मणिपुर हिंसा के बीच लव स्टोरी और बेटी के स्ट्रगल को दिखाया जाएगा। 20 करोड़ रुपए के बजट वाली इस फिल्म की शूटिंग फरवरी में शुरू हो जाएगी।

मणिपुर में हुई घटनाओं पर आधारित फ़िल्म

यह फ़िल्म मणिपुर में हुई घटनाओं पर आधारित है, फ़िल्म में मोनालिसा, एक आर्मी ऑफ़िसर की बेटी का किरदार निभा रही हैं. फ़िल्म का बजट 20 करोड़ रुपये का है. फ़िल्म के को-प्रोड्यूसर यामीन खान और जावेद देवरियावाले हैं. फ़िल्म की शूटिंग उत्तर पूर्व में शुरू होगी. फ़िल्म अक्टूबर 2025 में रिलीज़ हो सकती है। 

सनोज मिश्रा 'राम जन्मभूमि', काशी टू कश्मीर

बता दें कि सनोज मिश्रा 'राम जन्मभूमि', काशी टू कश्मीर', 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' जैसी कई और फिल्में बना चुके हैं। इस फिल्म की शूटिंग मणिपुर के इंफाल समेत अन्य इलाकों, दिल्ली और लंदन में होगी। अब मोनालिसा एक स्टार बन गई है। 

लेकिन असल जिंदगी अब शुरू हो रही है। अभी की भोली भाली मोनालिसा आने वाले समय में नए अंदाज में आपको नजर आएगी। फिल्मी दुनिया के इस कदम ने मोनालिसा को कई नए चेहरों से मिलवाया है। 

इसी बीच मोनालिसा से जलने वाले भी पैदा हो चुके हैं। सोशल मीडिया पर यह कहने वाले आखिर मोनालिसा में क्या है ऐसा जो हम में नहीं हैं। इन्ही लोगो को देखते हुए भय का संसय पैदा होता है हलाकि इस बात का कोई मतलब नहीं बनता कोण क्या सोचता है। 

बॉलीवुड में भी मोनालिसा का स्वागत

वहीँ बॉलीवुड में भी मोनालिसा का स्वागत बड़े से बड़े स्टार्स करेंगे। लेकिन बॉलीवुड की काली राजनीती से मोनालिसा कैसे गुजरेगी वह देखने वाली बात होगी। अगले भाग में मोनालिसा से जुड़े कुछ ऐसे तथ्यों पर चर्चा करेंगे जिनसे आप अनजान हैं।


Krishna Kumar journalist

कृष्णा कुमार, एक पत्रकार के रूप में, आप अपनी गहरी दृष्टि और सटीक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। आपने अपने करियर में अनेक सामाजिक, राजनीतिक, और आर्थिक मुद्दों पर महत्वपूर्ण लेखन और रिपोर्टिंग की है, जिसमें निष्पक्षता और संवेदनशीलता प्रमुखता से नजर आती है। पत्रकारिता के सिद्धांतों का पालन करते हुए, आप समाज को जागरूक करने और सटीक जानकारी पहुँचाने में योगदान दे रहे हैं, जिससे आपके पाठक घटनाओं की व्यापक समझ विकसित कर पाते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post