देहरादून के इन्द्र विहार में पेयजल संकट के समाधान हेतु ट्यूबवेल निर्माण कार्य प्रारंभ | Aapki Media

देहरादून, 19 मई – देहरादून शहर के वार्ड संख्या 10 डोभालवाला स्थित इन्द्र विहार क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे जल संकट के स्थायी समाधान हेतु कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रु. 1.88 करोड़ की लागत से बनने वाले ट्यूबवेल (नलकूप) निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया।


इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि इन्द्र विहार और आस-पास के क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की गंभीर समस्या को देखते हुए यह ट्यूबवेल निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह योजना न केवल स्थानीय निवासियों को स्वच्छ और निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित करेगी, बल्कि क्षेत्र की जलापूर्ति व्यवस्था को भी सुदृढ़ बनाएगी।

तय समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश

मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि ट्यूबवेल निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए, ताकि जनता को शीघ्र लाभ मिल सके। उन्होंने कहा, “धामी सरकार केवल योजनाओं का शिलान्यास ही नहीं करती, बल्कि उनका समय पर लोकार्पण भी सुनिश्चित करती है।”

बुनियादी सुविधाएं सरकार की प्राथमिकता

गणेश जोशी ने यह भी कहा कि उत्तराखंड सरकार जनता को बुनियादी सुविधाएं जैसे जल, बिजली, सड़क आदि उपलब्ध कराने के लिए निरंतर गंभीर प्रयास कर रही है। यह नलकूप भी इसी दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है।

जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे मौजूद

कार्यक्रम के दौरान भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रदीप रावत, पार्षद मोहन बहुगुणा, डा. एनएल अमोली, हेमराज, अजय कुमार, सुशील नैनवाल, सुनील कुमार सहित कई स्थानीय लोग एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता आशीष भट्ट भी इस अवसर पर मौजूद थे।

👉 देहरादून और उत्तराखंड से जुड़ी हर विकास योजना की जानकारी के लिए जुड़े रहिए Aapki Media के साथ।

Previous Post Next Post

Contact Form