उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड-ऑरेंज अलर्ट, 11 जनपदों में आज बंद रहेंगे स्कूल

 देहरादून। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने आज अधिकांश जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर और हरिद्वार जनपदों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसको देखते हुए प्रशासन ने सतर्कता के तौर पर कई कदम उठाए हैं। मौसम विभाग ने आज रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश से संभावित खतरे के चलते प्रदेश के 11 जनपदों में सभी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।

उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड-ऑरेंज अलर्ट
उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड-ऑरेंज अलर्ट

बंद रहेंगे ये जिले

देहरादून, चमोली, बागेश्वर, हरिद्वार, नैनीताल, टिहरी, पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर, अल्मोड़ा, चंपावत और पौड़ी जनपद में आज सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।आदेश के अनुसार कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी विद्यालयों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में भी अवकाश घोषित किया गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि मौसम विभाग के अलर्ट को ध्यान में रखते हुए अनावश्यक रूप से यात्रा न करें और सतर्कता बरतें।

Previous Post Next Post

Contact Form