प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर उत्तराखंड में शुरू हुआ ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पूरे देशभर में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” की शुरुआत की गई। इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह दून मेडिकल कॉलेज पहुंचे और प्रधानमंत्री का सीधा संबोधन सुना।

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर उत्तराखंड

मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर शुरू हुआ यह अभियान महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने और परिवारों को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी इस अभियान को व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा।


सीएम धामी ने बताया कि प्रदेश में लगाए जा रहे निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों में महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी ताकि उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से निजात दिलाई जा सके।

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का यह अभियान समाज को नई दिशा देने वाला है और महिलाओं की सशक्तिकरण यात्रा में मील का पत्थर साबित होगा।

Previous Post Next Post

Contact Form