ऑपरेशन 'कालनेमि' के तहत हरिद्वार पुलिस का बड़ा एक्शन।

ज्वालापुर पुलिस ने ढोंगी बाबाओं पर चलाया सख्त अभियान।  साधु के भेष में धोखाधड़ी करने वाले 07 बेहरुपी बाबा गिरफ्तार। गिरफ्तार बाबा तंत्र-मंत्र और जादू-टोना दिखाकर लोगों को बना रहे थे शिकार।  जगह-जगह भीड़ लगाकर धार्मिक आस्था के साथ कर रहे थे खिलवाड़। पकड़े गए बाबा अलग-अलग जिलों—अलीगढ़, बिजनौर, बुलंदशहर, अल्मोड़ा व मध्य प्रदेश से।  सभी पर बी.एन.एस.एस. की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर की गई कार्रवाई।  एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर पूरे जनपद में जारी रहेगा “क्लीन स्वीप” अभियान।


Previous Post Next Post

Contact Form