ज्वालापुर पुलिस ने ढोंगी बाबाओं पर चलाया सख्त अभियान। साधु के भेष में धोखाधड़ी करने वाले 07 बेहरुपी बाबा गिरफ्तार। गिरफ्तार बाबा तंत्र-मंत्र और जादू-टोना दिखाकर लोगों को बना रहे थे शिकार। जगह-जगह भीड़ लगाकर धार्मिक आस्था के साथ कर रहे थे खिलवाड़। पकड़े गए बाबा अलग-अलग जिलों—अलीगढ़, बिजनौर, बुलंदशहर, अल्मोड़ा व मध्य प्रदेश से। सभी पर बी.एन.एस.एस. की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर की गई कार्रवाई। एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर पूरे जनपद में जारी रहेगा “क्लीन स्वीप” अभियान।
Tags
अपराध
