जानिए उत्तराखंड में कब होंगे निकाय चुनाव,पढिये उत्तराखंड निकाय चुनाव 2025 अपडेट

देहरादून। (उत्तराखंड निकाय चुनाव 2025) पिछले लंबे समय से लोग निकाय चुनाव के होने को लेकर कंफ्यूजन में हैं, जल्द ही में उत्तराखंड में निकाय चुनाव होने वाले हैं। इस बार उच्चतम न्यायालय के आदेश पर एकल सदस्यीय समर्पित आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक, ओबीसी आरक्षण लागू किया जाना है। साल 2018 के निकाय चुनाव तक सभी निकायों में 14 फीसदी ओबीसी आरक्षण लागू था, जो कि इस बार बदलने जा रहा है। अब निकायों में ओबीसी आबादी के मुताबिक से सीटों का आरक्षण तय किया जाएगा।


दो दिन पहले ओबीसी आरक्षण संबंधी अध्यादेश मंजूर होने के बाद गुरुवार को देर रात उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य (नगर पालिका नगर पंचायत स्थानों और पदों का आरक्षण और आवंटन) नियमावली 2024 और उत्तराखंड नगर निगम (स्थानों और पदों का आरक्षण और आवंटन) नियमावली 2024 को मंजूरी दे दी है। इस नियमावली के लागू होने के साथ ही सभी निकायों में मेयर, नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष से लेकर सभासद, पार्षदों के पदों का आरक्षण जारी किया जाएगा।

Previous Post Next Post

Contact Form