उत्तरकाशी, संवाददाता गोपाल नौटियाल| 28 मई 2025: गंगोत्री विधायक सुरेश सिंह चौहान ने अपने 2022 के चुनावी वादे को निभाते हुए महिला मंगल दलों को आर्थिक सहायता प्रदान कर अपनी प्रतिबद्धता का प्रमाण दिया है। उन्होंने प्रत्येक गांव की महिला मंगल दल को एक-एक लाख रुपए विधायक निधि से देने का जो वादा किया था, उसे अब धरातल पर उतार दिया गया है।
ग्रामसभाओं की महिला मंगल दलों द्वारा दिए गए मांगपत्रों में स्वागत गेट, मंदिर सौंदर्यीकरण, आम रास्ता निर्माण जैसी योजनाएं शामिल थीं, जिन्हें विधायक ने अपनी निधि से स्वीकृत कर तत्काल क्रियान्वयन सुनिश्चित किया। वहीं जिन ग्रामसभाओं ने बर्तन व अन्य सामग्री की मांग की थी, उन्हें अब यह सामान वितरित किया जा रहा है।
इससे पूर्व डुंडा विकासखंड के 80 महिला मंगल दलों को आवश्यक सामग्री दी जा चुकी है। अब भट्टवाड़ी ब्लॉक के 45 गांवों की महिला मंगल दलों को यह सौगात प्रदान की जा रही है। विधायक ने स्पष्ट किया कि जिन ग्रामसभाओं से अभी तक प्रस्ताव नहीं आए हैं, वे शीघ्र अपना मांगपत्र भेजें, ताकि उन्हें भी उनकी आवश्यकतानुसार सहायता दी जा सके।
विधायक सुरेश चौहान ने कहा:
"मेरी विधायक निधि का प्रत्येक पैसा ग्रामीणों के मांगपत्रों के अनुसार उपयोग किया गया है। ऐसा कोई गांव नहीं है जहां अब तक विकास कार्य न पहुंचा हो।"
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की तरह, उन्होंने भी स्थानीय स्तर पर अधिक से अधिक योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास किया है।
सामग्री वितरण के दौरान महिला मंगल दलों की सदस्यों ने विधायक का आभार जताया और आशीर्वाद स्वरूप उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर माहौल उत्साहपूर्ण और सजीव रहा।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस मौके पर भाजपा भट्टवाड़ी मंडल अध्यक्ष मनोजेन्द्र सिंह रावत, भागीरथी मंडल अध्यक्ष राजेश राणा, पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत, विजयपाल मखलोगा, मनोज पंवार, प्रताप रावत, गजेन्द्र थनवांड, अरविंद नेगी, अतर राणा, अविनाश रावत, लक्ष्मण पंवार, धर्मेंद्र पंवार, पुरण सिंह, प्रवीन प्रज्ञान, मंजीत राणा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।