विश्व पर्यावरण दिवस पर ‘मतदाता जागरूकता’ अभियान: मतदान की शपथ के साथ होगा पौधारोपण

उत्तरकाशी, संवाददाता गोपाल नौटियाल - 28 मई 2025: 5 जून को अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन को लेकर बुधवार को अपर जिलाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एल. शाह की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय के वीसी रूम में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखंड शासन के निर्देशों के अनुरूप पर्यावरण दिवस को मतदाता जागरूकता से जोड़ने पर विशेष चर्चा की गई। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जून 2025 के लिए निर्धारित थीम - “बारिश की हर एक बूंद एवं प्रत्येक वोट अमूल्य है” के तहत विशेष पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा।

544 मतदान केंद्रों पर पौधारोपण

5 जून से 20 जुलाई (हरेला पर्व की समाप्ति) तक चलने वाले इस अभियान के तहत जिले के 544 मतदेय स्थलों पर 10-10 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अतिरिक्त पास के इंटर कॉलेज, पंचायत भवनों और अन्य सरकारी संस्थानों में भी पौधारोपण किया जाएगा।

मतदान की शपथ और पौधों की देखभाल का संकल्प

पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान मतदान की शपथ दिलाई जाएगी। साथ ही लगाए गए पौधों की देखभाल और सुरक्षा की जिम्मेदारी का संकल्प भी उपस्थित जनों से लिया जाएगा।

GI टैगिंग और उच्च गुणवत्ता की फोटोग्राफी अनिवार्य

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि हर लगाए गए पौधे की GI टैगिंग (भौगोलिक टैगिंग) और हाई-क्वालिटी फोटोग्राफी कर दस्तावेजीकरण सुनिश्चित किया जाए।

सभी विभाग मिलकर करेंगे समन्वय

पौधारोपण के लिए स्थान चयन, गड्ढा खुदाई और अन्य तैयारियों को समय से पहले पूर्ण करने के लिए सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए गए। उपजिलाधिकारियों को अपने क्षेत्रों में प्रभागीय वनाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, BLO सुपरवाइजर एवं BLO के साथ मिलकर रूपरेखा तैयार करने को कहा गया।

लोकतंत्र को मजबूत बनाने की दिशा में प्रयास

बैठक में पी.एल. शाह ने कहा कि

"एक सशक्त लोकतंत्र के लिए मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी जरूरी है। इसे प्रोत्साहित करने के लिए इस तरह के नवाचार आवश्यक हैं।"

बैठक में मौजूद अधिकारी

बैठक में वरिष्ठ कोषाधिकारी शिवेंद्र कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र अमोली, जिला उद्यान अधिकारी डी.के. तिवारी, तहसीलदार सुरेश सेमवाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश मोहन राणा समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post

Contact Form