धरासु-बंनचौरा रोड पर ट्रक हादसा, चालक की मौत, तीन घायल – SDRF और पुलिस मौके पर

उत्तरकाशी से गोपाल नौटियाल की रिपोर्ट | 25 मई 2025, 16:37 बजे आपातकालीन सेवा 112 पर एक दर्दनाक हादसे की सूचना प्राप्त हुई। एक ट्रक (UK10CA 0592) बंनचौरा से धरासु की ओर आते समय अनियंत्रित होकर ग्राम मोरगी के पास धरासु-बंनचौरा रोड से लगभग 30 फीट नीचे गिर गया।


इस ट्रक में चालक समेत कुल चार लोग सवार थे। सूचना मिलते ही पुलिस, राजस्व विभाग और एसडीआरएफ की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

मौके पर चालक की मौत, तीन घायल

इस हादसे में ट्रक के चालक संजय थापा (उम्र 44 वर्ष), निवासी धारवाली आरकेडिया ग्रांट, मोहेब्बेवाला, देहरादून की मौके पर ही मौत हो गई।

घायल व्यक्तियों की पहचान इस प्रकार हुई है:

  1. चंदन महतो, पुत्र सुग्रीव महतो, निवासी बेरिया, तिवारी टोला, बेतिया, बिहार (उम्र 21 वर्ष)
  2. बीर महतो, पुत्र लक्मी महतो, निवासी लालगढ़, बेतिया, बिहार (उम्र 50 वर्ष)
  3. प्रकाश चौहान, पुत्र स्व. श्री अत्तर सिंह चौहान, निवासी कांदीसोंड, थाना छाम, टिहरी गढ़वाल (उम्र 36 वर्ष)

घायलों को 108 एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से सीएचसी चिन्यालीसौड़ भेजा गया है, जहां उनका उपचार जारी है। मृतक चालक संजय थापा का शव भी पोस्टमार्टम और अन्य कानूनी कार्यवाही हेतु सीएचसी चिन्यालीसौड़ ले जाया गया। पुलिस और प्रशासन द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Previous Post Next Post

Contact Form