देहरादून न्यूज़ : देहरादून में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसएसपी देहरादून के निर्देशन में डोईवाला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बंद घरों को निशाना बनाकर नकबजनी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से करीब 9 लाख रुपये की चोरी की ज्वैलरी शत-प्रतिशत बरामद की है।
कबाड़ी बनकर करते थे रैकी
पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी बेहद शातिर किस्म के अपराधी हैं। ये दिन के समय कबाड़ी बनकर पॉश कॉलोनियों में घूमते थे और बंद पड़े घरों की रैकी करते थे। जैसे ही उन्हें मौका मिलता, रात के समय घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।
जॉलीग्रांट एयरपोर्ट तिराहे से गिरफ्तारी
डोईवाला पुलिस द्वारा जॉलीग्रांट एयरपोर्ट तिराहे पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान दोनों अभियुक्तों को संदिग्ध अवस्था में रोका गया। पूछताछ और तलाशी के दौरान उनके पास से चोरी की गई पूरी ज्वैलरी बरामद कर ली गई।
नकबजनी की वारदात का खुलासा
पुलिस के अनुसार, यह बरामदगी डोईवाला क्षेत्र में हाल ही में हुई नकबजनी की वारदात से जुड़ी है। पुलिस ने महज कुछ ही दिनों में इस चोरी का खुलासा कर आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
एसएसपी देहरादून ने की पुलिस टीम की सराहना
एसएसपी देहरादून ने डोईवाला पुलिस टीम की इस सफलता पर प्रशंसा करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी इसी सख्ती से जारी रहेगा।
